Shikhar Dhawan : भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्यों लिया सन्यास, नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट, जाने अभी

shikhar dhawan

Shikhar Dhawan : भारत के अनुभवी और स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सन्यास का ऐलान कर दिया है। उनके इस मैसेज के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए अलग-अलग मैसेज कर रहे है। दिसंबर 2022 में इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए आए थे नजर,

शिखर धवन भारतीय बल्लेबाज
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने लिया सन्यास, फोटो (Facebook)

Shikhar Dhawan Retirement

Shikhar Dhawanभारतीय सलामी तेज बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 के दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिए अपने विडिओ संदेश में अपने सन्यास की घोषणा करने के साथ ही सभी का आभार भी जताया है, खासकर फैंस का। उनके इस इमोशनल विडिओ और सन्यास के बारे में विस्तार से जानते है… 

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024, की सुबह एक विडिओ संदेश दिया। जिसमे उन्होंने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से लिए सन्यास के बारे में बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए यह कहा कि, मैं अपने क्रिकेट के सफ़र के इस अध्याय यहीं पर समाप्त कर रहा हूँ, मैं अपने साथ बहुत सी अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूँ। प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद! जय हिंद!”

दरअसल, शिखर धवन ने साल, 2022 में, दिसंबर में इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उसके बाद से, यह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, इस बीच वह आईपीएल में तो नजर आए, पर इंडियन टीम में उन्हें खेलते हुए नहीं देख पाए। हालांकि, अभी इस पर सस्पेन्स बना हुआ है की आईपीएल खेलेंगे या नहीं, इसकी सूचना भी जल्द मिल जायेगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए विडिओ में, धवन कहते हुए नजर या रहे है, नमस्कार सभी को! आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूँ जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती है, और आगे देखने पर पूरी एक दुनिया, मेरी हमेशा से एक ही चाह थी टीम इंडिया के लिए खेलना। और मैं खेला भी। और आगे उन्होंने क्या कहा आप विडिओ में देख सकते है। और उन्होंने अपने कोच और सभी का आभार जताते हुए अंतरराष्टीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी।

इस कारण लिया सन्यास


दरअसल, शिखर धवन किसी चोट के चलते इंडियन टीम से बाहर हो गए थे। और वापसी के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे, बतौर ओपनर शिखर धवन का रिकार्ड काफी अच्छा रहा है, पर शुभमन गिल और यसशवी जैसवाल जैसे युवा ओपनर के आने के बाद उनकी वापसी मुश्किल होती जा रही थी, और दूसरी तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाज पहले ही टी20 फॉर्मैट से सन्यास ले चुके थे.

टीम मैनेजमेंट युवाओं को तैयार करने में लगा है, ऐसे में शिखर धवन को यह अंदाजा हो गया था, की शायद अब उनकी वापसी और भी मुश्किल हो गई है और युवाओं के लिए उन्होंने भी सन्यास लेना ही उचित समझा। हालांकि, शिखर धवन आईपीएल खेलते हुए नजर या रहे थे, पर उनका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है।

ये रहे शिखर धवन के करियर के सबसे शानदार आकड़े


शिखर धवन, ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में इंडिया टीम से की, और 2022 में इंडियन टीम के लिए आखिरी मैच वनडे फॉर्मैट का खेला। शिखर धवन क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में खेलते हुए नजर आए और उन्होंने हर फॉर्मैट में अपना शानदार प्रदर्शन दिया, और करोड़ों इंडियन फैंस के साथ दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई। शिखर धवन ने 16 मार्च, 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए मात्र 85 गेंदों का सामना करते शतक बनाया।

इतना ही नहीं, साल 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए किसी बाएँ हाथ के बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें “मिस्टर आईसीसी” का उपनाम भी दिया गया। शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले, 167 वनडे मैच और 68 टी20 मैच खेले। और शानदार बल्लेबाजी के साथ टेस्ट करियर में 2315 रन, वनडे में 6793 और टी20 में 1759 रन बनाये। इतना ही नहीं उन्होंने वनडे मैच में 17 शतक भी जड़ें है और टेस्ट में 7 और 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में “प्लेयर ऑफ द सीरीज” भी बने।

शिखर धवन ने इंडिया के लिए ऐसे रिकार्ड भी बनाये जिसकी बराबरी अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। यही एक कारण है कि धवन आज करोड़ों लोगों के दिलों में राज करते है।

ये भी पढ़ें : भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जीवन नहीं रहा है आसान, कैसे बने इंडियन टीम के कप्तान जाने अभी… 


Discover more from Vayu Times 24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One Reply to “Shikhar Dhawan : भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्यों लिया सन्यास, नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट, जाने अभी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *